प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर अल्पसंख्यक समुदाय को हज यात्रा एवं अन्य सुविधा की व्यवस्था की जा रही है – जावेद कमर खाॅ

सोनभद्र। सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति  जावेद कमर खाॅ का भ्रमण कार्यक्रम  जनपद सोनभद्र में हुआ। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सदस्य द्वारा सर्किट हाउस सोनभद्र के सभाकक्ष में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं हज ट्रेनर अबू तलहा एवं अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित आमजन के साथ हज संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की एवं प्राप्त फीडबैक एवं सुझावों को नोट करते हुए उचित मंच के माध्यम से हज यात्रा को और ज्यादा जनमानस के अनुकूल और सुविधाजनक बनाए जाने पर बल दिया।
  सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हज यात्रा एवं अन्य सुविधा की व्यवस्था की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग हज यात्रा पूर्ण कर सके एवं विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।  सदस्य द्वारा यह जानकारी प्राप्त की गई कि विगत 8 वर्षों में जनपद सोनभद्र से 203 लोगों द्वारा हज की यात्रा भारत सरकार एवं सऊदी अरब की दिशा निर्देशों और मानदंडों का अनुपालन करते हुए पूर्ण हुई है।
  उपस्थित समस्त लोगों को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति निरंतर हज यात्रा को ज्यादा सुलभ एवं सहज बनाने की दिशा में काम कर रही है जिसके लिए शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। मुस्ताक अहमद द्वारा मदरसा मान्यता, वक्फ सम्पत्ति के पंजिकरण सम्बंधित मुद्दे रखे गये।  उक्त बैठक में अल्ताफ अहमद, तौकीर अहमद काशी प्रांत, मदरसा दारुल उलूम कादरिया बघारू के प्रबंधक शिक्षक गण, मदरसा राजा मेमोरियल पगिया, मदरसा निजामुल उलूम, मदरसा दारुल उलूम कादरिया नूरिया , मदरसा नाइस, मदरसा रिजविया दीघूल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *