डाला/सोनभद्र :(राकेश जायसवाल)-चोपन थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला का वेश धारण कर वाहन चालकों को रोकने और फिर जंगल की ओर ले जाकर मोबाइल व नकदी लूटने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है।पुलिस को 24 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि तेलगुड़वा क्षेत्र में सक्रिय झपट्टामार गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस ने तेलगुड़वा चौराहे से आगे शौचालय के पास सड़क किनारे घेराबंदी की। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अटल धुरिया, रोहित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह का एक सदस्य सोनू महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था। इसके बाद अन्य सदस्य उन्हें सुनसान जंगल की ओर ले जाकर पीछे से मोबाइल और नकदी की झपट्टामारी कर लेते थे। लूटे गए मोबाइल फोन को बिहार में बेचने की योजना थी और उससे मिलने वाली रकम को आपस में बांट लिया जाता था।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 2320 रुपये नकद, एक लेडीज सूट और महिला श्रृंगार का सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस गिरोह में कुल आठ आरोपी शामिल हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
