निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत कराया जाये पूर्ण – जिलाधिकारी 

नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा 

सोनभद्र। जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।  समीक्षा के दौरान एन0आर0एल0एम0 विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की, योजनाओं की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, डी0सी0 मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरएलएम समूह के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी में कृषक बंधुओं को यूरिया, डी0ए0पी0 खाद के वितरण के सम्बन्ध में ए0आर0 को-ऑपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद बीज के दुकानों का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत निर्धारित समय अवधि में की जाये और विद्युत की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जायेें।

इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की समीक्षा की, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण और योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उप श्रमायुक्त पिपरी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक स्तरों पर श्रम विभाग द्वारा कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाये और उन्हें लाभान्वित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं व निर्माण कार्यों के प्रगति में तेजी लायी जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार करना सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक  जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *