चतरा मंडल के शिवाला गांव में सवर्ण आर्मी की बैठक, संगठन विस्तार पर जोर  

चतरा, सोनभद्र। चतरा मंडल के शिवाला गांव में आज “गांव-गांव चलो अभियान” के तहत सवर्ण आर्मी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला ने की। इसका मुख्य उद्देश्य सवर्ण आर्मी के संगठनात्मक विस्तार को गति देना और सवर्ण समाज के हितों की रक्षा के लिए ठोस रणनीति तैयार करना था।  

बैठक में चतरा मंडल के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। कपिलकांत पाठक को मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को मंडल संयोजक, नंदलाल तिवारी को सह-संयोजक, मनीष त्रिपाठी को ग्राम अध्यक्ष, आकाश तिवारी को आईटी प्रभारी, शिव पूजन तिवारी को महामंत्री, राजन सिंह को सचिव, प्रशांत मिश्रा को उपाध्यक्ष, ललित पाठक को उपाध्यक्ष, लव कुश दुबे को मंत्री, धर्मेंद्र पाठक को मंत्री, और शिवदत तिवारी को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।  

जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला ने कहा, “सवर्ण आर्मी का लक्ष्य सवर्ण समाज के हितों की रक्षा करना और समाज को संगठित कर एकजुटता को बढ़ावा देना है। हमारा अभियान गांव-गांव तक पहुंचेगा और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगा।”  

बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। संगठन ने 19 जुलाई को मंगल पांडे जी की जन्म जयंती और 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। इन आयोजनों के माध्यम से समाज में देशभक्ति और जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।  

बैठक में जिला महासचिव मनोज मिश्रा, जिला महामंत्री बम बम दुबे, जिला संयोजक कमला त्रिपाठी, जिला प्रचारक अविनाश शुक्ला, जिला प्रवक्ता अशोक द्विवेदी, श्री राजेश शुक्ला सहित सवर्ण आर्मी के कई सम्मानित सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और सवर्ण समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।  

सवर्ण आर्मी ने इस बैठक के माध्यम से जिले में अपनी उपस्थिति को और सशक्त करने का संदेश दिया। संगठन ने सवर्ण समाज के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक संगठन के विस्तार और समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *