सोनभद्र। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा जनपद इकाई के तत्वाधान में विकास नगर स्थित कैंप कार्यालय पर अपने आराध्य देवता भगवान चित्रगुप्त जी का विधि विधान पूर्वक पूजन उत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष रतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त जी की जीवन कथा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने धर्मराज यमराज के लिए एक सहयोगी की मांग की जिसके बाद ब्रह्मा जी की काया से एक दिव्य पुरुष उत्पन्न हुए जिन्हें चित्रगुप्त कहा गया वे मनुष्य के अच्छे बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं और यमराज की सहायता करते हैं । मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में परमहंस आश्रम के संत स्वामी मुद्रानंद सरस्वती जी महाराज, जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय पदाधिकारी चित्रांश विशाल श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक सिंहा, जिला सचिव गिरीश लहरी, राजेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव ,पुनीत श्रीवास्तव, स्वतंत्र श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव , राहुल श्रीवास्तव, ,आयुष श्रीवास्तव , इंजीनियर आकाश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव ,सृजन श्रीवास्तव , नमन श्रीवास्तव , श्रेष्ठ श्रीवास्तव , यथार्थ श्रीवास्तव , मंगला यादव व महिला मंडल में नीलम श्रीवास्तव , रंजना श्रीवास्तव , बीना श्रीवास्तव, बबीता श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव , निधि श्रीवास्तव , संगीता श्रीवास्तव , प्रियांशी श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में चित्रांश परिवार के लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
