शांति समिति की बैठक सम्पन्न, महा शिवरात्रि पर निकलेगी बारात

दुद्धी,सोनभद्र। गुरुवार को विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में महा शिवरात्रि त्यौहार को लेकर चर्चा की गई जिसमें दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में तीन जगहों पर धूमधाम से शिव पार्वती विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
    दुद्धी कस्बे के मल्देवा लवकुश पार्क कैलास कुंज द्वार, हिरेश्वर महादेश मंदिर लउवा नदी तथा राजा पहाड़ी सहित अन्य जगहों पर महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाए जाने एवं व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंत्रणा की गई। महा शिवरात्रि पर्व के दिन महाकुम्भ जाने व आने वाले तीर्थ यात्रियों की गाड़ियां सुचारु रूप निकलते रहने को लेकर सहमति बनी जबकि बड़ी गाड़ियों को कुछ समय के लिए रोकने की बात कही गई, जिस पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आवागमन चालू रहेगी और भीड़ एवं स्थिति को देखते हुए बड़ी गाड़ियों को रोका जा सकता है।
    इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ लवकुश प्रजापति, पूर्व चेयरमेन राजकुमार अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरि, कमल कुमार कानू, पंकज कुमार, दिलीप पाण्डेय, सुरेंद्र अग्रहरि, दीपक शाह, सुरेन्द्र गुप्ता, बालकृष्ण जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *