बूथों पर मतदाता सूची पढ़ने की प्रक्रिया सख्ती से लागू होगी, बीएलओ की समय से उपस्थिति अनिवार्य

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि 18 जनवरी 2026 को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बूथों पर आलेख्य निर्वाचक नामावलियों के पढ़े जाने की प्रक्रिया के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं। इनमें कार्यक्रम का पर्याप्त प्रचार-प्रसार न होना, कुछ बीएलओ का समय से बूथ पर न पहुंचना और जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के अपेक्षित सहयोग का अभाव शामिल है।इन कमियों को दूर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि 18 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को सभी बूथों पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक मतदाता सूची पढ़ी जाएगी। जिले की सभी विधानसभाओं के सभी पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ की समय से उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।निर्वाचक नामावली के साथ-साथ अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची उपलब्ध रहेगी। दावे-आपत्तियों से संबंधित फॉर्म-6, 6ए, 7 और 8 भी पर्याप्त मात्रा में रखे जाएंगे। इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं 10 बूथों का निरीक्षण करेंगे, जबकि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 10 पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे। बीएलओ को ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरने और फोटो अपडेट की प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *