दूषित जल के कारण संक्रमण की समस्या बढ़ रही है ऐसे में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक – आभा द्विवेदी

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पाथाखेड़ा क्षेत्र में CSR के अंतर्गत आरो वाटर प्लांट युनिट का लोकार्पण

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत निर्मित आर.ओ वाटर प्लांट युनिट का उद्घाटन पाथाखेड़ा स्थित घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ। इस यूनिट का लोकार्पण WCL की प्रथम महिला एवं झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के हाथो संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय यात्रियों एवं आम नागरिकों को रेलवे स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है, जिससे पानीजनित बीमारियों को रोका जा सके।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती द्विवेदी ने कहा, “दूषित जल के कारण संक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। WCL द्वारा इस दिशा में उठाया गया कदम सराहनीय है।”

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की भूतपूर्व उपाध्यक्षा श्रीमती इंदु सिंह, वर्तमान उपाध्यक्षा डॉ. सोनाली म्हेत्रे एवं संचयिता महिमा मंडल, पाथाखेड़ा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती सविता महापात्रा सहित अन्य सदस्याएं एवं WCL के अधिकारीगण उपस्थित रहे । श्रीमती महापात्रा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम के आयोजन में उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों एवं उपस्थित जनसमूह ने WCL तथा झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं इस पहल को एक सामाजिक रूप से संवेदनशील और दूरदर्शी प्रयास बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *