प्रयागराज में ‘संगम गौरव सम्मान’ से नवाजी गई रेणुकूट की सामाजिक संस्था

रेणुकूट। संगम नगरी प्रयागराज की पावन धरा पर नगर रेणुकूट में प्रतिदिन असहाय, निर्धन एवं भूखे जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित संस्था मानवता की थाली को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए ‘संगम गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था को समाज के निम्न वर्ग के लोगों के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया गया।सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित शंकर लाल सोसायटी हॉल में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मानवता की थाली संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा गया कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और मानवता की थाली इस दिशा में निरंतर प्रेरणादायी कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्य अतिथि के हाथों संगम गौरव सम्मान प्राप्त किया। सम्मान प्राप्त होने पर उन्होंने इसे संस्था के सभी सदस्यों, सहयोगियों और सेवा भाव से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान आगे और अधिक ऊर्जा के साथ समाज सेवा करने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम में गोरखपुर, बरेली, प्रतापगढ़, इंदौर, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, इटावा, वाराणसी सहित अन्य जनपदों से आए पत्रकार बंधुओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को भी उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
मानवता की थाली को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान से संस्था के सभी सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी संस्था को बधाई देते हुए कहा कि मानवता की थाली जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बनकर समाज में सेवा और संवेदना का संदेश दे रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
