वाराणसी /चंदौली। गाॅव गिराॅव समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक श्रीधर द्विवेदी की माता श्रीमती कस्तूरा देवी का निधन शुक्रवार की रात्रि में उनके पैतृक आवास दूदे, बबुरी जनपद चंदौली में हो गया। अन्तिम संस्कार दिनांक 4 अक्टूबर को हरिश्चंद्र घाट वाराणसी में सम्पन्न हुआ।वे लगभग 90 वर्ष की थीं।उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार सहित क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया।

स्वर्गीय माताजी अपने सरल स्वभाव, धर्मनिष्ठ आचरण और सामाजिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं। वे सदैव परिवार एवं समाज के प्रति समर्पित रहीं।
अंत्येष्टि संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्ति, परिजन, मित्रगण एवं पत्रकार समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
