सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) वागीश कुमार शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में 06 सितम्बर तक गणेश विनायक चतुर्थी एवं 5 सितम्बर को ईद-ए-मिलाद/बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गयी । बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने गणेश चतुर्थी बारावफात का पर्व शांति, सौहार्द और परंपरा के अनुरूप सम्पन्न कराया जाए। बैठक में परम्परागत रूप से गणेश चतुर्थी व बारावफात को शांतिपूर्वक मनाने पर बल दिया गया। अपर
जिलाधिकारी (वि0/रा0) व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में परम्परागत रूप से मन्दिरों व पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है तथा उक्त मूर्तियों का विसर्जन जुलूस/शोभायात्रा के रूप में निर्धारित निकट नहर/सरोवर/नदी में ले जाकर विसर्जित किया जायेगा। सभी पंडालों पर 24 घण्टे वालेन्टियर्स की तैनाती की जाये। पंडालों, जुलूस मार्ग और विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। अग्निशमन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सभी गणेश पूजा पंडाल में अग्नि सेफ्टी के उपकरण मौजूद है। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, फायर सेफ्टी विभाग, डीपीआरओ, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि गणेश महोत्सव व बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने विभागीय कार्यो व दायित्वों को पूर्ण मनोयोग से सम्पादित करें। बैठक में समस्त सी0ओ0 सदर राज सोनकर, न्याय सहायक सुरेश कुमार पाठक सहित विभिन्न धर्मगुरू, सम्भ्रान्त नागरिक, जनप्रतिनिधि, गणेश पूजा व बारावफात कमेटी आयोजक /पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
