वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को आदरांजलि अर्पित की गयी
नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी आदरांजलि अर्पित की गयी।
मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (संचालन तथा परि. एवं यो.) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, विभागाध्यक्षों एवं कर्मियों ने दोनों महान विभूतियों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर सफाई मित्रों को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने वेकोलि मुख्यालय परिसर में कोल इंडिया लिमिटेड के मैस्कॉट का अनावरण किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएमडी द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्श हमें सत्य, अहिंसा, सादगी, त्याग और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम इन आदर्शों को अपने जीवन एवं कार्यसंस्कृति में आत्मसात करें और देश की प्रगति में अपना सार्थक योगदान दें।
मुख्यालय के साथ ही वेकोलि के सभी क्षेत्रों में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
