एनटीपीसी के वेस्ट मटेरियल से बन रही सड़कों का बुनियादी ढांचा मजबूत – सुभाषि बोस

खरगोन ।, एनटीपीसी अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सतत विकास और सामाजिक उत्थान के कार्यों में तेजी ला रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक सुभाषि बोस ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि एनटीपीसी प्लांट से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल, विशेष रूप से राख का उपयोग प्रदेश और जिले की सड़कों के निर्माण में किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण अनुकूल विकास हो रहा है, बल्कि आधारभूत संरचना भी मजबूत हो रही है। बोस ने बताया कि एनटीपीसी सेलदा पावर प्लांट देश के हाई-टेक्नोलॉजी से निर्मित प्लांट्स में से एक है। 1320 मेगावाट की क्षमता वाले इस प्लांट में 117 प्रतिशत यूटिलाइजेशन के साथ बिजली उत्पादन किया जा रहा है, जो पूर्व में 118 प्रतिशत तक भी पहुंच चुका है।एनटीपीसी हर साल क्षेत्र में 20,000 पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रही है।

इसके अलावा, जिले में बालिका सशक्तिकरण, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।एनटीपीसी वर्तमान में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाकर 740 किलोवाट तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात को अधिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

एनटीपीसी का यह प्रयास जिले के विकास में एक नया आयाम जोड़ रहा है और आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की योजना बना रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *