कोलडैम परियोजना प्रमुख द्वारा दो मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दिखाई गई हरी झंडी, दूरदराज़ गांवों तक पहुँचेगी चिकित्सा सेवा

विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम की नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल “ग्रामीण समुदाय सशक्तिकरण” के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए दो अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को कोलडैम परियोजना प्रमुख श्री सुभाष ठाकुर द्वारा दिनांक 30.04.2025 को हरी झंडी दिखाकर उसका औपचारिक उदघाटन किया गया| इस अवसर पर NTPC कोलडैम के सभी विभागाध्यक्ष के अलावा सीएसआर विभाग के अधिकारी, प्रयास सोसायटी से डॉ विकास सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस पहल के तहत बिलासपुर जिले के कोलडैम परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में एक वर्ष तक निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की गई है जो भौगोलिक रूप से दूरस्थ एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों, कुशल डॉक्टरों, आवश्यक दवाओं और जांच सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और ड्राइवर की चार सदस्यीय टीम होगी, जो निर्धारित समय पर तयशुदा पंचायत में पहुंचकर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी।

इन यूनिट्स में 40 प्रकार की रक्त जाँचे भी निःशुल्क की जाएंगी और उन जाँचो के आधार पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार एवं निःशुल्क दवाईयां मरीजों को दी जाएंगी| सभी जांच और दवाओं की जानकारी डिजिटल रूप से संग्रहीत की जाएगी, जिससे अगली बार उसी पंचायत में यूनिट के आगमन पर मरीज की पुरानी रिपोर्ट देखकर उपचार जारी रखा जा सकेगा। ये यूनिट्स दूर-दराज के गांवों एवं दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँचेंगी, जहां अब तक चिकित्सा सेवा पहुँचना एक सपना मात्र था।

मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखते हुए परियोजना प्रमुख श्री सुभाष ठाकुर ने कहा, “स्वास्थ्य, किसी भी समाज की बुनियादी आवश्यकता है। यह पहल कोलडैम परियोजना से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे क्षेत्रों तक भी पहुंचे, जहाँ स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी सीमित हैं।”

इस पहल से न केवल ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को समय पर चिकित्सीय सहायता भी प्राप्त होगी, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *