वाराणसी, मंगलवार। गंगोत्री हेरिटेज कॉलोनी में “शांति सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी” का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया, जबकि सम्पूर्ण आयोजन का सफल संचालन एवं संयोजन श्री विनोद कुमार पाण्डेय (पूर्व वन अधिकारी, एडवोकेट हाईकोर्ट एवं अपना दल (एस) के विधि मंच के सदस्य) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखने को मिली, जिनमें प्रमुख रूप से दुर्गेश चौबे (अपना दल (एस), ओबरा विधानसभा उपाध्यक्ष), रमेश पाण्डेय, सुभाष सेठ, दीपक पटेल (अपना दल (एस), वाराणसी) एवं अन्य सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
समारोह शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने शांति सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी को युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।