सीपत स्टेशन हादसे में मृतक श्रमिक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और नौकरी

विलासपुर। एनटीपीसी सीपत स्टेशन में यूनिट-5 के ओवरहाउलिंग कार्य के दौरान हुए एक हादसे में एक संविदा श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

जानकारी के अनुसार, मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत संविदा श्रमिक प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे थे, जब अचानक प्लेटफॉर्म गिरने से पांच श्रमिक घायल हो गए। इनमें से तीन को सीपत स्टेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल श्रमिक  प्रताप सिंह का इलाज बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में चल रहा है, जिसका पूरा खर्च एनटीपीसी सीपत वहन कर रहा है।

हादसे में घायल एक अन्य श्रमिक  श्याम कुमार को सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मृतक के परिजनों को एनटीपीसी सीपत और ठेकेदार की ओर से 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही ईएसआई के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रबंधन ने यह भी घोषणा की कि मृतक की पत्नी को संविदा आधार पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में नौकरी दी जाएगी। अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को ठेकेदार द्वारा तत्काल 50,000 रुपये की सहायता राशि नकद दी गई।

एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने दिवंगत श्रमिक की आत्मा की शांति के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *