दुद्धी में विधायक स्पर्धा का उत्साह, पहले दिन मैदान में दिखा खिलाड़ियों का जोश

दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधायक स्पर्धा का पहला दिन खेल ऊर्जा और अनुशासन से भरपूर रहा। टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर उत्तर प्रदेश खेल लीग योजना के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन और विधायक प्रतिनिधि अवधनारायण यादव ने जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।पहले दिन एथलेटिक्स, कुश्ती और बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग तक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन एकल में आशुतोष ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया।एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जूनियर 100 मीटर दौड़ में सन्दीप कुमार (एटीएस, दुद्धी) ने बाजी मारी, जबकि दिलीप पवन कुमार (दीघुल) दूसरे और वृजेश कुमार (बीजपुर) तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में बादल (म्योरपुर) प्रथम, संदीप कुमार द्वितीय और संतोष (म्योरपुर) तृतीय रहे। बालिका 800 मीटर दौड़ में पूजा (म्योरपुर) प्रथम, कौशल्या (डाला) द्वितीय और अंजलि (दीघुल) तृतीय स्थान पर रहीं।सीनियर पुरुष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में गौतम (अनपरा, म्योरपुर) ने पहला स्थान पाया, रामबली (पिपरडीह, दुद्धी) दूसरे और युवराज सिंह (म्योरपुर) तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में न्यूनतम (म्योरपुर) ने जीत दर्ज की, जबकि 800 मीटर में पूजा बलपरी प्रथम और कौशल्या द्वितीय स्थान पर रहीं।कुश्ती मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रतिभा दिखाई। 44 किलो में राहुल कुमार, 54 किलो में ओम प्रकाश, 58 किलो में पवन कुमार (दुद्धी) और 68 किलो में सोनू गुप्ता (खजूरी, दुद्धी) विजेता बने। 68 किलो वर्ग में अनिरुद्ध द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 45 किलो भार वर्ग में अंजलि ने विजय हासिल की, जबकि 50 किलो में पूजा कुमारी प्रथम और आशा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं।गोला फेंक (सीनियर वर्ग) में जितेंद्र कुमार अग्रहरि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। इस दौरान शिव शंकर एडवोकेट, सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी सर्वेश कुमार, प्रीतम, वरुण वर्मा, श्याम कुमार गौतम, अंबर गोड समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। पीआरडी जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाते नजर आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *