जिलाधिकारी ने विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों व अधिकारियों के साथ की बैठक
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के उपस्थिति में जनपद के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी0एस0आर0) अधिकारियों के साथ बैठक की गयी । इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया गया, तथा जनपद में औद्योगिक इकाइयों द्वारा कराये जा रहे सी०एस०आर० के कार्यों के अनुमोदन, स्वीकृति तथा अनुश्रवण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कम्पनी अधिनियम 2015 की धारा 135 मे सी०एस०आर० के सम्बन्ध में यह व्यवस्था दी गयी है कि प्रत्येक वह कम्पनी जिसका नेटवर्थ 500 करोड़ या उससे अधिक है अथवा टर्नओवर 1000 करोड़ अथवा अधिक है, अथवा नेट प्रॉफिट 5 करोड़ अथवा अधिक है। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में गत तीन वर्षों के औसत शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत सी०एस०आर० के कार्यकलापों में व्यय करना होगा। उन्होंने कहा कि सी0एस0आर0 गाॅवों व नगरों के विकास में सी0एस0आर0 की धनराशि व्यय की जाये कंपनियों के आस पास बसे गांवों में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा व जल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनायी जाये जिससे कि ग्रामीण जनों का बेहतर विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के
कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाये, उपायुक्त उद्योग यह सुनिश्चित कर लें कि उपरोक्त मानको के अंतर्गत वर्तमान की सी०एस०आर० इकाइयों के अतिरिक्त यदि अन्य कोई इकाई भी सम्मिलित होती हो, तो उसे भी डाटाबेस में ले लिया जाये, जनप्रतिनिधियों तथा एन०जी०ओ० व अन्य किसी संस्था से प्राप्त सी०एस०आर० कार्यों के प्रत्येक प्रस्तावों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाये, जिला स्तरीय समिति के निर्णय के अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से किसी विभाग/अधिकारी/संस्थान से प्राप्त किसी प्रस्ताव पर औद्योगिक इकाई द्वारा कोई कार्यवाही ना की जाए, इस प्रकार से प्राप्त समस्त प्रस्तावों को जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन हेतु अवश्य प्रस्तुत किया जाए, इसका विवरण उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र को उपलब्ध कराया जाये, यह विवरण पोर्टल पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी,उपायुक्त उद्योग केशव यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
