दुद्धी, सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। दुद्धी के लाल विकास कुमार अग्रहरि को धनबाद झारखण्ड में रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट के विकास कुमार को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखण्ड के आलावा 19 राज्यों सहित नेपाल, भूटान सहित अन्य देशों से भी लोग आए हुए थे। अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद विकास अग्रहरि ने बताया कि यह सम्मान अपनी टीम के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का सम्मान हैं। बता दें कि दुद्धी में विकास ब्लड डोनेशन सहित रोटी बैंक और वस्त्र बैंक के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं, समय-समय पर गरीबों की मदद के साथ -साथ अपनी टीम द्वारा जरूरतमंदो के लिए निःशुल्क ब्लड भी उपलब्ध करवाते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
