ओवरब्रिज के नीचे स्वच्छता एवं सौंदर्गीकरण की मांग,भाजपा नगर अध्यक्ष ने  डीएम को सौंपा पत्र

सोनभद्र। भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में चंडी तिराहे से कीर्ति पाली अस्पताल तक बने ओवरब्रिज के नीचे स्वच्छता एवं सौंदर्गीकरण करने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया ।
भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सोनभद्र शहर में चंडी तिराहे से कीर्ति पाली अस्पताल तक लगभग 03 किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज के नीचे भारी मात्रा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी के कारण सड़क के दोनों ओर रहने वाले नागरिकों एवं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से उठती दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जैसा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत संपूर्ण स्वच्छता का संकल्प लिया गया है, उसी के अनुरूप यदि इस ओवरब्रिज के नीचे खनिज विकास निधि (डीएमएफ) से सौंदर्गीकरण कराया जाए, तो यह क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। श्री श्रीवास्तव ने डीएम से कहा कि सफाई व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए ताकि गंदगी जमा न होने पाये।
ओवरब्रिज के नीचे पेवर ब्लॉक बिछाकर सौंदर्गीकरण किया जाए ताकि इसे एक आकर्षक रूप दिया जा सके और चौराहों पर सुभाष चंद्र बोस,  अटल बिहारी बाजपेई , पंडित दीनदयाल,  डॉ राजेंद्र प्रसाद,  भगत सिंह,  चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित की जाए, जिससे आमजन को प्रेरणा मिले और यह स्थान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण बन सके, वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्र का विकास किया जाए, जिससे वातावरण स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बना रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *