वह दिन दूर नहीं जब सोनभद्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे – कौशलेंद्र पटेल

सोनभद्र: सोनभद्र विधायक खेल महाकुंभ के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी खेल स्टेडियम कोटास में शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र पटेल उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जज्बे और जोश के साथ सोनभद्र में विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, उससे खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल प्रतीत होता है।उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सोनभद्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। इस आयोजन के लिए उन्होंने सदर विधायक भूपेश चौबे की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक खेल महाकुंभ जिस मुकाम तक पहुंच चुका है, उससे उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों को सीख लेने की आवश्यकता है।रॉबर्ट्सगंज एवं चतरा विकासखंड के संयुक्त आयोजन में कोटास स्टेडियम में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

NTPC

खेल महाकुंभ के दूसरे दिन वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वॉलीबॉल मैच में लीलारी एवं तियरा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लीलारी की टीम विजयी रही। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में शिलथम एवं दरमा के बीच हुए मुकाबले में शिलथम की टीम ने जीत हासिल की। इसी क्रम में प्रकाश जीनियस एवं जोगिया वीर के बीच खेले गए मुकाबले में जोगिया वीर की टीम विजयी रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा चुर्क मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, चतरा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र बिंद, बुद्धि नारायण धागर, अजय पांडे, विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, महेवा ग्राम प्रधान निशांत पटेल, विमलेश पटेल, जितेंद्र सिंह, विवेक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र पटेल को सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *