राजनीतिक दलों के साथ सीधा सम्वाद:मुख्य चुनाव आयुक्त ने की बसपा प्रमुख से बातचीत 

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने आज निर्वाचन सदन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के साथ बातचीत की।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ अधिक से अधिक और नियमित सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर देने के क्रम में, आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू की है। ये बातचीत लंबे समय से महसूस की जा रही रचनात्मक चर्चाओं की ज़रूरत को पूरा करेगी, जिनमें राष्ट्रीय और राज्यीय दलों के अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकेंगे। यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इससे पहले, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ आयोजित 40 बैठकें, जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आयोजित800 बैठकें तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथआयोजित3879 बैठकें शामिल हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *