दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

दुद्धी, सोनभद्र। जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दुद्धी कोतवाली की जिम्मेदारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपी है। पूर्व कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है। मंगलवार को कोतवाली परिसर में स्वतंत्र कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई, वहीं नवागत कोतवाल का स्वागत किया गया।

नवागत कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर बाद दुद्धी कोतवाली पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र से जुड़ी आवश्यक जानकारियां लीं।कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जबकि निर्दोष को किसी भी सूरत में फंसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुद्धी कोतवाली एक पुराना और संवेदनशील थाना क्षेत्र है, जहां व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी।

बताया गया कि धर्मेंद्र कुमार सिंह इससे पहले आजमगढ़ और मऊ जनपद में कई थानों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में उनका स्थानांतरण सोनभद्र हुआ था। उनकी कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें दुद्धी जैसी महत्वपूर्ण कोतवाली की कमान सौंपी है।नवागत कोतवाल के समक्ष कस्बे में हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना और आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाना बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *