स्कॉलरशिप परीक्षा में यूपीएस ढुटेर के बच्चों ने बढ़ाया मान

 शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष सहित अभिभावकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की

शाहगंज, सोनभद्र। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के बच्चे जिले स्तर पर उत्तीर्ण होकर अपना तथा विद्यालय का मान बढ़ाया है। शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में कक्षा आठ के छात्र आलोक सिंह व अभिकृत पांडेय जहां प्रथम रैंक प्राप्त कर जिले में परचम लहराया वहीं इसी विद्यालय के ही आलोक रंजन ने द्वितीय रैंक हासिल कर नाम को रोशन कर दिया है। इसी तरह यही की छात्रा अंशिका 13वीं, प्रीति विश्वकर्मा 17वीं तथा अनन्या पांडे 19वीं, स्नेहा मौर्या 21वीं और छात्र अवनीश कुमार ने 28वीं रैंक पाकर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। इन सभी प्रतिभागी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का शनिवार को विद्यालय में सम्मान किया गया।
   प्रधानाध्यापक यतिनंदन लाल व सहायक अध्यापक राजकुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस योजना के तहत परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले बच्चों को सरकार द्वारा सरकारी तथा अर्ध सरकारी विद्यालयों में इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण के दौरान प्रति माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बच्चों के  उत्कृष्ट प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन अनवरत सफलता प्राप्त कर रहीं हैं। यूपीएस ढुटेर के बच्चों को जिले स्तर पर उत्तीर्ण होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ओड़हथा की प्रधानाध्यापक अमृता सिंह, यूपीएस ढुटेर के विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया, विनोद कुमार मौर्य सहित अनुदेशक अनिल , नीलू सोनकर, निशा के अलावा अभिभावकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *