हमारे संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों में अपार हुनर, जरूरत सिर्फ उसे निखारने की है – आर पी सिंह

हिंडालको रेनूसागर में  श्रीगणेश उत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अनपरा सोनभद्र। श्रीगणेश उत्सव के पावन अवसर पर हिंडालको रेनूसागर के आवासीय परिसर स्थित पैराडाइज प्रेक्षागृह में रेनुपावर एवं फोनिक्स क्लब रेनूसागर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने भगवान श्रीगणेश की महिमा का भावपूर्ण चित्रण किया। नृत्य, संगीत एवं नाट्य कलाओं से सजे इस आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उत्सव का वातावरण उल्लासपूर्ण बना दिया।इस अवसर पर हिंडालको  रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि फोनिक्स क्लब रेनूसागर की पूरी टीम बधाई के पात्र है जिन्होंने ऐसे सुंदर और सुसंगठित कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हमारी संस्कृति, कला और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत संगम देखने को मिला।उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों ने जिस आत्मविश्वास, समर्पण और ऊर्जा के साथ मंच पर प्रस्तुति दी, वह यह दर्शाता है कि उनमें अपार हुनर छुपा हुआ है ,जरूरत सिर्फ उसे पहचानने और निखारने की है। दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से न केवल मंच को जीवंत बनाया, बल्कि दर्शकों के मन को भी छू लिया। बच्चों, युवाओं और परिवारजनों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि जब हम साथ होते हैं, तो हर आयोजन खास बन जाता है।

हेड एच आर आशीष पांडेय ने कहा कि श्रीगणेश उत्सव के कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे सामूहिकता और सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश भी प्रसारित हुआ।कार्यक्रम के अंत मे यूनिट हेड,मेंटिनेंस हेड,एच आर हेड एवं अन्य विभागाध्यक्ष ने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर मेंटिनेंस हेड जगदीश पात्रा, हेड एच आर आशीष पांडेय,वरिष्ठ अधिकारी मनु अरोरा,विभु पात्रा, ललित खुराना,अरविंद सिंह एवं फोनिक्स क्लब के महा सचिव सुधाकर अन्नामलाई सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन सलोनी पाल एवं रानी तिवारी ने संयुक्त रुप से किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *