बीजपुर/सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी के यूपी सीमा पर स्थित ग्राम सिरसोती बरन पुल से शनिवार सुबह पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में वांक्षित अभियुक्त को बीजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ एंव वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस टीम क्षेत्रीय भ्रमण पर थी। इसी बीच जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पास्को एक्ट में पंजीकृत फरार अभियुक्त नीरज कहार पुत्र जोखन कहार निवासी ग्राम बरखी पिपरा थाना बारगवां जिला सिंगरौली एमपी के समीपी बार्डर यूपी में सिरसोती बरन पुल पर कही जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर भ्रमणशील पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देख आरोपी दबे पांव खिसकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम ने तत्परता बरतते हुए घेरेबंदी कर आरोपी को मौके से दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ और विधिक कार्रवाई के पश्चात उक्त मुकदमे में वांक्षित अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार के आदेश के निर्देश का पालन करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दुनिया सिंह आरक्षी जितेंद्र कुमार पासवान शामिल थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
