किसान कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
अहरौरा ,मिर्जापुर / किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड की मासिक बैठक रविवार को इमलिया चट्टी स्थित अतरौली डाक बंगले पर हुई बैठक में जरगो बांध की सभी नहरों को धान की रोपाई के लिए पांच अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों ने कहा की कई वर्षों बाद सावन में इतनी अच्छी बरसात हुई है जिसके कारण धान की रोपाई समय से शुरु हो गई है ।
बैठक में विचार विमर्श के पश्चात 5 अगस्त तक जरगो प्रणाली की समस्त नहरों को चलाने का निर्णय किया गया तथा किसानों से अपील की गई कि सभी लोग धैर्य के साथ धान की रोपाई करें इस वर्ष किसी का खेत बिना रोपाई के नहीं रहेगा सबकी रोपाई कराई जाएगी ।
किसान नेताओं ने सिंचाई विभाग से कहा की रोपाई के लिए खोली गई सभी नहरों में टेल तक पानी पहुँचे यह सुनिश्चित करे।
अधिकारी नहर संचालन के समय नहरों दौरा व बांध पर प्रवास करें।
बैठक का संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, सरदार अजीत सिंह ,कंचन सिंह, प्यारेलाल मौर्या, अवर अभियंता सिचाई अजीत पटेल, अजय प्रजापति ,संदीप यादव, तार बाबू राम प्रसाद सिंह ,सीचपाल कमलेश गुप्ता, राजेश चौधरी ,अजय श्रीवास्तव सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।