रेणुकूट (सोनभद्र)। शनिवार को दोपहर एक बजे निजी प्रतिष्ठान, रेणुकूट में व्यापार मंडल की एक बैठक स्थानीय व्यापारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी विजय सिंह द्वारा की गई । व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ आगामी व्यापार मंडल गठन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में आपसी सहमति बनी कि व्यापारियों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे और इसके बाद एक खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापारी अजय राय ने कहा कि “व्यापार मंडल केवल व्यापारियों की आवाज़ नहीं है, बल्कि यह हमारे हक और अधिकार की रक्षा करने वाला संगठन है। सभी को एकजुट होकर इसे मज़बूत बनाना होगा।” बैठक में रियासत खान, अखिलेश मिश्रा, यासीन अहमद, रामनिवास यादव, अमित अग्रवाल, मोहसिन खान, मनोज यादव, राम प्रकाश सनी, मोहम्मद आज़ाद, बाबू भाई, कन्हैया पाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।संचालन का दायित्व व्यापारी बृज किशोर गुप्ता ने निभाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
