एम०ई०आई०एल० लैंको अनपरा द्वारा 76 वां गणतन्त्रता दिवस आवासीय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया

अनपरा । परियोजना परिसर में आयोजित समारोह में संस्थान के स्टेशन हेड  आनन्द कुमार सिंह ने ध्वजा फहराने के पश्चात् परेड की सलामी ली।  आनन्द सिंह ने उ०प्र० शासन की मांग के अनुसार विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र की प्रगति में बहुमूल्य योगदान के लिए कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होनें उम्मीद जताई की जिस प्रकार विपरित परिस्थितियों में परियोजना द्वारा विद्युत उत्पादन किया जा रहा है उसी प्रकार आगे भी अपने लक्ष्य का प्राप्त करने का सतत् प्रयास जारी रहेगा।

oplus_131106

कार्यक्रम में नन्हें मुन्नें बच्चों के देश भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुती ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में लैंको के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 49 स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के ओ० एण्ड एम०-हेड  संन्तोष कुमार दुबे ने उपस्थित सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए र्कमचारियों से कर्तव्य पथ पर निन्तर मेहनत व लगन से चलने का आह्वान किया। इस अवसर वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, महाप्रबन्धक एस०डी० सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एन०एन० तिवारी, एस० के० द्विवेदी, विवेक श्रीवास्तव, सुकेन मिश्रा समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *