लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हजारीबाग। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन करते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ वॉक-ए-थॉन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एनएमएल पकरी बरवाडीह के महाप्रबंधक (इंफ्रा) पवन कुमार रावत ने दीप प्रज्वलित कर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उनके साथ महाप्रबंधक श्री शुभ्रांशु शेखर मिश्रा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कोयला खनन परियोजनाएं हज़ारीबाग़ के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री रावत ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिससे एकता, अखंडता और देशभक्ति के प्रति सभी की प्रतिबद्धता और भी दृढ़ हुई। तत्पश्चात वॉक-ए-थॉन का शुभारंभ हुआ, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। विभिन्न विभागाध्यक्षों और अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति एवं कर्मचारियों के उत्साहपूर्ण सहभाग ने इस आयोजन को सफल एवं प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम ने सभी को सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आत्मसात करने का अवसर प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *