पीपलकोटी, 30 सितम्बर 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) के पद पर कार्यरत अभिनव कुमार को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) द्वारा “प्रॉमिसिंग पीआर पर्सन” श्रेणी में “चाणक्य जूरी स्पेशल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान 16वीं श्रृंखला के चाणक्य अवार्ड्स के अंतर्गत 19वें ग्लोबल पीआर कॉन्क्लेव में 26–27 सितम्बर 2025 को पणजी, गोवा में प्रदान किया गया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेताओं के जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा तथा वरिष्ठ प्रबंधक (कार्या. प्र. एवं प्र.शा.) वी.डी. भट्ट ने अभिनव कुमार को बधाई देते हुए इसे वीपीएचईपी एवं टीएचडीसीआईएल के लिए गर्व का क्षण बताया।

पुरस्कार प्राप्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिनव कुमार ने कहा:
“यह सम्मान केवल मेरा व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे वीपीएचईपी और टीएचडीसीआईएल परिवार की सामूहिक उपलब्धि है, जिन्होंने सदैव मेरा सहयोग और विश्वास बनाए रखा। मैं विशेष रूप से वीपीएचईपी नेतृत्व—परियोजना प्रमुख अजय वर्मा, विभागाध्यक्ष (मा. सं . एवं प्र.शा.) वी.डी. भट्ट तथा प्रबंधक (जनसंपर्क) वाई.एस. चौहान—का निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए आभारी हूं। साथ ही, मैं टीएचडीसीआईएल नेतृत्व, विशेषकर मुख्य महाप्रबंधक (सीसी, एचआरए एवं एचआरडी) ए.एन. त्रिपाठी का उनके अमूल्य सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूं।”
पीआरसीआई देश की सबसे बड़ी जनसंपर्क एवं संचार पेशेवरों की संस्थाओं में से एक है। इसका चाणक्य अवार्ड संगठन का सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं प्रमुख सम्मान है, जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
यह उपलब्धि वीपीएचईपी की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है और टीएचडीसीआईएल की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती हुई प्रभावशीलता एवं पहचान को रेखांकित करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
