अंतरजातीय शादी के फैसले पर हिन्दुआरी में तनाव, घंटों चली पंचायत के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी इलाके में दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक और युवती के शादी करने के फैसले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। दोनों के परिजन इस फैसले से असहमत हैं, जिसको लेकर इलाके में माहौल लगातार गरमाता चला गया।जानकारी के मुताबिक ब्राह्मण समाज के एक युवक और समुदाय विशेष की युवती एक-दूसरे से विवाह करने पर अड़े हुए हैं। इसको लेकर हिन्दुआरी चौकी पर घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।

NTPC

हालात बिगड़ते देख चौकी पुलिस ने पूरे मामले को राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।कोतवाली पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान बजरंग दल के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई। आरोप है कि युवती के परिजन युवक को लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिसके बाद युवक ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से बातचीत शुरू कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, जबकि हिन्दुआरी इलाके में अतिरिक्त पुलिस निगरानी रखी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *