अनपरा।एम०ई०आई०एल० की महिला मण्डल, गोई महिला समिति की ओर से दो अगस्त . 2025, शनिवार की शाम एम०ई०आई०एल० आवासीय परिसर में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन धूम-धाम से किया गया।
रंग-बिरंगे परिधानों एवं सोलह श्रंगार से सुसज्जित होकर सभी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह व उपाध्यक्षा दीपमाला दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रंगारंग कार्यक्रमों का आरम्भ कजरी की प्रस्तुती के साथ हुआ. जिसके पश्चात् मनमोहक परिधानों से सुसज्जित महिलाओं ने गीत, संगीत व नृत्य के साथ साथ सावन के झूले की परम्परा का निर्वहन किया। कार्यक्रम में रैंप वॉक, टैलेंट शो एवं प्रश्नोत्तर राउण्ड के पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा बेहतर प्रदर्शन एवं प्रस्तुति के आधार पर तीज क्वीन के रूप में मौली बरूई का चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में समिति की सचिव अर्चना मालवीया, कोषाध्यक्ष शिवानी शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अन्त में शिवानी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।