निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन : मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट ले गई टीम

विंढमगंज (सोनभद्र)।  स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह के पंचायत भवन पर बुधवार को गायत्री परिवार के नेतृत्व में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट सतना के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत भवन पर सुबह से ही इलाके के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अपना नेत्र का परीक्षण करने के लिए एकत्रित थे, डॉक्टरों की टीम पंचायत भवन पर पहुंच कर लोगों का क्रमबद्ध तरीके से नेत्र का परीक्षण किया। सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक नेत्र का परीक्षण चलता रहा।

    इस दौरान डीपीसी हेमराज यादव, डॉक्टर संतोष कुमार यादव, दीपु, ऑफिशल दयाराम सिंह मौजूद थे टीम ने बताया कि आज ओपीडी में 180 लोगों की आंखों का जांच किया गया जिसमें 65 मरीजों को फ्री में चश्मा का वितरण किया गया, तथा 60 लोगों को नेत्र से संबंधित दवा का वितरण किया गया  ।   63 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए टीम चित्रकूट अपने साथ ले गई। इस दौरान गायत्री परिवार के परिजन हुलास राम यादव, रामदास कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव,किंशु सिंह, उज्जवल केसरी, अनुराग,विद्यावती,सविता कुमारी  सहित कई लोग ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का नेत्र परीक्षण करने में सहयोग कर रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *