रेनुकूट। रोटरी क्लब रेनुकूट द्वारा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से जुड़े एवं क्षेत्र के सम्मानित शिक्षकों को आमंत्रित कर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। क्लब अध्यक्ष रो. सुनील कांत पांडे ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि “शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो पीढ़ियों को संस्कार और ज्ञान देकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।”
सीनियर रोटेरियन डॉ. प्रेमलता ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। रो. संजय रूंथला ने विशिष्ट अतिथि छाया सिरोही के शैक्षणिक जीवन एवं अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।
रो. शशांक शेखर ने मुख्य अतिथि वीना वाष्णेय का परिचय कराते हुए उनके लंबे शैक्षणिक कार्यकाल एवं योगदान को सराहा।
मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं।” समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती छाया सिरोही, सरस्वती मैडम, डॉ. स्मिता सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्चना राठौर, रेनु मिश्रा प्रदीप यादव आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।आभार ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए क्लब सचिव अजित अस्थाना ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया। अंत मे सभी ने मिलकर केक काटा एवं रात्रिभोज का आनंद लिया। रोटरी क्लब रेनुकूट के सभी सदस्यों के अथक परिश्रम से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
