पतरातू / सोमवार को टाउनशिप स्कूल, पीवीयूएनएल परिसर में स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा आयोजित तीन माह की टेलरिंग वर्कशॉप का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 10 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें सिलाई, कटिंग, मेजरमेंट जैसे विभिन्न टेलरिंग कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को सिलाई मशीनें एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह ने महिलाओं के सीखे गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है, बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्याएं, प्रशिक्षिकाएं एवं प्रशिक्षार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने समाज में महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल प्रस्तुत की है, जो स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।