स्वच्छोत्सव 2025: स्वच्छ उत्सवों की ओर अग्रसर एनटीपीसी खरगोन

खरगोन। एनटीपीसी खरगोन ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का सफल आयोजन किया, जो स्वच्छ और हरित भारत की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप रहा। इस वर्ष की थीम थी: “स्वच्छोत्सव – स्वच्छ एवं हरित उत्सवों तथा शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक आयोजनों पर केंद्रित”, जिसका उद्देश्य त्योहारों और सामुदायिक आयोजनों में सतत् एवं पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना था।

इस दो सप्ताह के दौरान कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के बीच स्वच्छता, सफाई और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के पावन अवसर पर हुआ, जो महात्मा गांधी की स्वच्छता और सादगी की अमर शिक्षाओं को समर्पित था। इस अवसर पर  शुभाशीष बोस, BUH खरगोन ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के समापन की औपचारिक घोषणा की।

इस अवसर पर  बोस ने सफाई मित्रों, ICH स्टाफ और कार्यालय सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया, जो स्वच्छता एवं साफ-सफाई बनाए रखने में निरंतर योगदान देते आ रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता के संदेश को आत्मसात करने और एक स्वच्छ, हरित भविष्य की दिशा में निरंतर कार्य करते रहने का आह्वान किया। श्रीमती देबिका बोस ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से इस पहल को समर्थन प्रदान किया।इस आयोजन में  अमित कुमार, GM (Maintenance) तथा श्रीमती ज्योत्सना, वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य, कर्मचारी संघों व यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जो एनटीपीसी खरगोन परिवार की स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनटीपीसी खरगोन सतत् प्रथाओं को प्रोत्साहित करने और स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय मिशन को सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है, और सामुदायिक सहभागिता तथा नेतृत्व द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस दृष्टि को यथार्थ में बदल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *