वर्चुअल कोर्स के माध्यम से कौशल विकास को सुलभ बनाने का सुझाव दिया, मिशन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को वैश्विक कौशल केंद्र बनाना है

लखनऊ। सूरीनाम में भारत के राजदूत सुभाष पी. गुप्ता अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) मुख्यालय, लखनऊ पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने मिशन के अधिकारियों के साथ राज्य में कौशल विकास की बदलती तस्वीर पर विस्तृत चर्चा की।
सुभाष पी. गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं और विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश के कुशल युवाओं की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सूरीनाम में तेल और गैस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने इस दिशा में भारत से कुशल युवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया और इस क्षेत्र में वर्चुअल कोर्स संचालित करने का सुझाव भी दिया ताकि प्रशिक्षण अधिक सुलभ और व्यापक हो सके। उन्होंने अपने वैश्विक अनुभव साझा करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास से जुड़ी संभावनाओं को मजबूत करने के सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बैठक में बताया कि यूपीएसडीएम राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप आधुनिक और पारंपरिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को न केवल तकनीकी दक्षता दी जा रही है, बल्कि उन्हें सॉफ्ट स्किल्स, संचार कौशल, भाषा, बायोडाटा निर्माण और व्यवहारिक ज्ञान के माध्यम से वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने बताया कि यूपीएसडीएम अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और युवाओं के कौशल प्रशिक्षण में उद्योग की मांगों के अनुरूप नवीनतम तकनीकों का समावेश किया जा रहा है।
इस अवसर पर मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार ने एक प्रस्तुति के माध्यम से यूपीएसडीएम की उपलब्धियां, अब तक किए गए प्रयासों और भविष्य के विजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर कौशल संपन्न प्रतिभाओं का हब बनाने की दिशा में मिशन निरंतर कार्य कर रहा है।
बैठक में यूपीएसडीएम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
