औरंगाबाद। जीवक अस्पताल, बीआरबीसीएल में 5 जुलाई 2025 को आह्वान पहल के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीआरबीसीएल और एनएमसीएच, सासाराम के सहयोग से आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बीआरबीसीएल के कर्मचारी, उनके परिजन, सीआईएसएफ के जवान तथा अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।
शिविर का उद्घाटन दीपक रंजन देहुरी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीआरबीसीएल) ने किया। इस अवसर पर बिमल कुमार साहा (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), सुबोध कुमार सुधाकर (महाप्रबंधक, अनुरक्षण एवं एडीएम), सीआईएसएफ डीसी प्रशांत करांडे एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में प्रथम रक्तदान दीपक रंजन देहुरी द्वारा किया गया। शिविर का संचालन जीवक अस्पताल की ओर से डॉ. ब्रिजलाल के मार्गदर्शन में किया गया। यह बीआरबीसीएल द्वारा आयोजित चौथा रक्तदान शिविर है।
शिविर का संपूर्ण निरीक्षण एनएमसीएच की मेडिकल टीम द्वारा डॉ. रवि रंजन के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सांगिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती रूना साहा सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहीं और आयोजन की सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।