क्षेत्रीय अस्पताल, भूली में बीसीसीएल द्वारा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच शिविर का सफल आयोजन

धनबाद। क्षेत्रीय अस्पताल, भूली में बुधवार बीसीसीएल द्वारा मधुमेह (डायबिटीज) एवं उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) पर केंद्रित एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं। प्रतिभागियों की रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) एवं रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) जांच की गई, जिसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं जीवनशैली संबंधी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रशासन)  अर्पण घोष बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार, एपीएम बी. डी. सिंह सहित बीसीसीएल के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

अर्पण घोष ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्था की वास्तविक शक्ति उसके कर्मियों के स्वास्थ्य, समर्पण और कार्यकुशलता में निहित होती है। बीसीसीएल सदैव अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं  प्रतिबद्ध रहा है। संगठन का यह सतत प्रयास है कि प्रत्येक कर्मी स्वस्थ, सुरक्षित और सक्षम वातावरण में कार्य कर सके। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की समय पर पहचान एवं रोकथाम सुनिश्चित करना था। बीसीसीएल के चिकित्सा प्रभाग द्वारा इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं ताकि कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वस्थ एवं सशक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जा सके। शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। उपस्थित प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर जन-स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *