सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली द्वारा रविवार को अपने निगाही क्षेत्र में ‘अभ्युदय मेला–2026’ का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। यह मेला निगाही परियोजना के स्टेडियम परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली।कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) आशुतोष द्विवेदी व मुख्य सतर्कता अधिकारी, अजय कुमार जायसवाल की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सिलोस प्रेसिडेंट कृति महिला मंडल एनसीएल की अध्यक्ष श्रीमती बी. के. दुर्गा, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शीला द्विवेदी, श्रीमती रूबी जायसवाल सहित कृति महिला मंडल की विभिन्न शाखाओं की अध्यक्षा एवं सदस्याएं भी मौजूद रहीं।एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकों ने मेले में सहभागिता की।


अभ्युदय मेले में विभिन्न विषयों को समर्पित कुल 76 स्टॉल लगाए गए, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक एवं उद्यमिता से जुड़े उत्पाद प्रदर्शित किए गए। निदेशकगण ने मेले का अवलोकन करते हुए स्टॉल संचालकों से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना की। मेले में एनसीएल की महिला समितियों द्वारा प्रदर्शित जूट उत्पाद, वस्त्र, आचार, मुरब्बा, बैग, ‘वेस्ट टू बेस्ट’ एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अतिरिक्त सिंगरौली एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न उद्योगों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में,कुटीर एवं हस्तशिल्प, बांस शिल्प, बनारसी साड़ियां तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन के घरेलू उपयोग की वस्तुओं को लोगों ने विशेष रुचि के साथ देखा। कार्यक्रम की शुरुआत सिलोस प्रेसिडेंट एवं कृति महिला मंडल एनसीएल, सिंगरौली की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा तथा उपाध्यक्षाओं द्वारा उद्घाटन के साथ की गई।
भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रतिबिंबित करते इस मेले में दक्षिण भारतीय, बिहारी चाट पकौड़ी जैसे व्यंजनों, मिठाइयों, बंबईया सहित विभिन्न पारंपरिक खाद्य पदार्थों ने आगंतुकों को आकर्षित किया। अभ्युदय मेले के माध्यम से एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सपरिवार सहभागिता करते हुए आयोजन का आनंद लिया। मेले में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम व बच्चों के झूलो का भी लुत्फ उठाया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
