बीसीसीएल में दो-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल समापन

मुख्य सतर्कता पदाधिकारी  अमन राज ने किया पुरस्कार वितरण, बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

धनबाद। बीसीसीएल द्वारा ऑफिसर्स क्लब, मुनिडीह में आयोजित दो-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, बीसीसीएल, अमन राज उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मेडल, शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए।

अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (पश्चिमी झरिया क्षेत्र)  अरिंदम मुस्तफी, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कुमारी वर्षा, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. मंडल, प्रबंधक (मानव संसाधन) कुमारी अन्नपूर्णा तथा उप-प्रबंधक श्री पवन प्रताप लकड़ा सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। धनबाद जिला टेबल टेनिस संघ के रेफरी अतानु कुमार गुप्ता, राजीव कुमार और शशि ओम प्रसाद सहित प्रतियोगिता में बतौर खिलाड़ी भाग ले रहे बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भागीदारी की ।कार्यक्रम में आँचल महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती दीयुति मुस्तफी, सचिव श्रीमती झूलन पांजा सहित समिति की अन्य सम्मानित सदस्याओं ने भी अपनी सहभागिता की। अपने संबोधन में मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने दो-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, रेफरीगण और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सदैव अपने कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और खेल इस दिशा में एक सशक्त माध्यम हैं। खेल अनुशासन, धैर्य, टीम भावना और आत्मविश्वास जैसे गुणों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यस्थल पर सकारात्मकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं। श्री अमन राज ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए अन्य प्रतिभागियों से निरंतर अभ्यास और उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास खेल और प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, जिनका खिलाड़ियों को अधिकतम उपयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर आगमन के पश्चात  अमन राज का क्षेत्रीय महाप्रबंधक (पश्चिमी झरिया क्षेत्र) अरिंदम मुस्तफी ने शॉल, श्रीफल एवं पौधा देकर स्वागत अभिनन्दन किया। दो-दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल, पुरुष डबल, महिला एकल, वेटरन एकल तथा वेटरन डबल (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें पुरुष एकल तथा वेटरन एकल में श्री अमित कुमार महतो, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) गोविंदपुर, महिला एकल में सुश्री स्नेहा, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ब्लॉक 2, पुरुष डबल में सुबोध कुमार, वरीय प्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) मुख्यालय,  संदीप वर्मा, उप-प्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी), पश्चिमी झरिया क्षेत्र तथा वेटरन डबल में  अमित कुमार महतो, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) गोविंदपुर तथा  अमित नरेश बेग, वरीय प्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) मुख्यालय विजयी हुए।

रनर-अप के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिभागी रहे –

पुरुष एकल:  अनिल कुमार यादव, प्रबंधक (असैनिक) ब्लॉक 2

 महिला एकल: सुश्री अनामिका, उप-प्रबंधक (विद्युत् एवं यांत्रिकी) मुख्यालय

वेटरन एकल:  कलाम अंसारी (मैकेनिकल फिटर) डब्लू.जे एरिया

 पुरुष डबल:  अनिल यादव, प्रबंधक (सिविल) ब्लॉक 2 एवं रवि रंजन प्रसाद, सहायक प्रबंधक (खनन) ब्लॉक 2

 वेटरन डबल: अरिंदम मुस्तफी, महाप्रबंधक (डब्लू.जे एरिया) एवं कलाम अंसारी (मैकेनिकल फिटर) डब्लू.जे एरिया

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *