औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में 16 अक्टूबर 2025 को दस दिवसीय थिएटर कार्यशाला का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। समापन समारोह ‘रंग तरंग’ में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक रंजन देहुरी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बीआरबीसीएल के नए कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं और बच्चों ने अपनी शानदार नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे सभागार में तालियों की गूंज रही। मुख्य अतिथि श्री देहुरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करती हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
