सोनभद्र, सिंगरौली। समावेशी विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित 30 दिवसीय इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एवं सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया। यह प्रशिक्षण यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), सिंगरौली में 27 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 35 युवाओं को व्यावहारिक एवं उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रदान किए गए, जिससे उन्हें स्वरोजगार एवं आजीविका के स्थायी अवसर प्राप्त हो सकें।
समापन समारोह में एनटीपीसी विंध्याचल से निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सी एस आर), सिंगरौली के रंजीत कुमार, एलडीएम तथा विजय कुमार, निदेशक (आर एस ई टी आई) की गरिमामयी उपस्थिति रही।अपने संबोधन में अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को निरंतर सीखने, अनुशासन तथा समय प्रबंधन को उद्यमिता की सफलता के प्रमुख स्तंभ बताया।
इस अवसर पर निखिल जायसवाल ने आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वरोजगार न केवल व्यक्तियों को सशक्त बनाता है, बल्कि स्थानीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल का सी एस आर प्रयास कुशल, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर समुदाय के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्यरत है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगारपरक कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
