धनबाद। बीसीसीएल के दो-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (2025-26) का आज कतरास क्लब, कतरास में सफल समापन हुआ। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में गोविंदपुर क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पीबी (पुटकी-बलिहारी) क्षेत्र को सीधे सेटों में पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया और अंतर-क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेता घोषित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन), बीसीसीएल, मुरली कृष्ण रमैया ने की। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए। अवसर पर बीसीसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक सहित महाप्रबंधक (कतरास क्षेत्र) सुधाकर प्रसाद, महाप्रबंधक (पीबी क्षेत्र) जी. सी. साहा, अवर महाप्रबंधक (सिजुआ क्षेत्र) एम. के. मिश्रा, अवर महाप्रबंधक (गोविंदपुर क्षेत्र) जे.के जायसवाल, ओ. पी. सिंह (टीएस टू डीएचआर), अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) सहित पीबी, गोविंदपुर और सिजुआ क्षेत्रों के प्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल सदैव अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं, बल्कि संगठन के भीतर सौहार्द, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी सशक्त करती हैं। उन्होंनें खिलाड़ियों और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमंग ठक्कर (क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रशासन), नीतीश कुमार, विवेक कुमार (वरीय प्रबंधक, मानव संसाधन), संघ प्रतिनिधि छोटू सिंह एवं विपिन राय तथा मुख्यालय के राणा प्रताप सिंह, शिव व्रत मंडल, मंटू राम, संतोष गिरी एवं अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंदपुर क्षेत्र के रोहित को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
