बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्र /छात्राओं को “उत्कर्ष छात्रवृत्ति” से किया गया सम्मानित
हजारीबाग। बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र आने वाले शासकीय विद्यालय परियोजना +2 उच्च विद्यालय , सासंग तथा शासकीय उच्च विद्यालय, बनहरदी तथा खैराटोली के छात्र /छात्राओं को मैरिट के आधार पर उत्कर्ष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत रुपए 3000.00 प्रति छात्र के मान से राशि प्रदान की गई।
इस दौरान उपस्थित छात्रों में काफी उत्साह दिखा। कार्यक्रम में उपस्थित पंकज कुमार यादव, प्राचार्य +2 उच्च विद्यालय, सासंग विद्यालय द्वारा सभी छात्रों को और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में स्कूल अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, जनप्रतिनिधि/ मुखिया ओम प्रकाश सिंह (चेतर), राजन भगत (सासंग) द्वारा भी अपने अपने मंतव्य प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की गई। बनहरदी परियोजना की ओर से एन के. मल्लिक (महाप्रबंधक) बनहरदी परियोजना , एम चन्द्रसेगर, ( अपर महाप्रबंधक), आर बी सिंह (अपर महाप्रबंधक) सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक), अमरेश चंद्र राउल (उप महाप्रबंधक), विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक), अबीरलाल नाथ, सुश्री कुमारी पूजा, शुभंकर मंडल ,(कार्यपालक R&R) उपस्थित रहे। महाप्रबंधक एन के मल्लिक द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
