छात्राओं ने किया डॉक्टरों तथा लेखा परीक्षकों का सम्मान
वाराणसी रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर चिकित्सकों एवं लेखा परीक्षकों अर्थात चार्टर्ड आउंटेंट्स को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने चिकित्सकों एवं सीए के कार्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा समाज की हो रही सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
छात्राओं ने डाक्टर्स डे पर देश को आरोग्यशाली बनाने वाले प्रख्यात चिकित्सक डा. मोनिका गुप्ता, गैस्ट्रोइण्ट्रोलॉजिस्ट हेमंत गुप्ता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. शीलू गोयल, हृदयरोग विशेषज्ञ डा. विकास अग्रवाल, डा. सौम्या बाजला, दंत चिकित्सक डा. राजेश अग्रवाल, प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डा. वेणु गोपाल झंवर, डा. रूबी शाह, यूरोलॉजिस्ट डा. चैतन्य शाह व चर्मरोग विशेषज्ञ डा. नेहा शाह को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।
इसी कड़ी में सीए डे पर हमारे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था निर्माण के प्रतिनिधि शहर के प्रख्यात सीए मुकुल कुमार शाह और सीए मनोज निगम का अभिवादन किया। उन्हें सम्मान के प्रतीक के रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक रत्नेश गोविंद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
