मतदान द्वारा डीएवी में विद्यार्थी कैबिनेट का गठन

रिंहदनगर,/एनटीपीसी, संस्कार युक्त शिक्षा देने वाली क्षेत्र की सबसे विश्वसनीय शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर  में विद्यार्थी कैबिनेट का गठन लोकतांत्रिक पद्धति से मतदान के द्वारा संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को विद्यार्थियों को सीखाने का यह एक महत्वपूर्ण माध्यम है । लोकतंत्र एक जीवन पद्धति है जिसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने चुनाव के माध्यम से सीखा कि लोकतंत्र में बहुमत की जीत होती है और सब के वोट का मूल्य बराबर होता है।

 इस प्रक्रिया में कक्षा बारहवीं के हेड बॉय पद के लिए शादाब नईयर खान, शिवम दुबे और तेजस तिवारी ने तो हेड गर्ल पद के लिए रक्षा केशरी, सेजल एवं प्रणिता कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजकुमार ने सभी नामांकन पत्रों को वैध ठहराते हुए चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश जारी किया। उसके बाद कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने  चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव, रंजना सिंह, मनोज पांडे, समता सिंह, शगुफ्ता शबनम, सोनी कुमारी की उपस्थिति में गुप्त मतदान किया। सभी मतदाताओं  के उंगलियों के ऊपर निशान भी लगाया गया। मतदान की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई । सभी विद्यार्थियों ने मतदान में हिस्सा लेने के लिए उत्साह दिखाया। बैलेट पेपर की गिनती का काम रंजना सिंह की देखरेख में शगुफ्ता शबनम, अरुण कुमार सिंह, नीरज गुप्ता, नरेश जायसवाल, आमिर सुहैल, सोनी कुमारी, अनामिका त्रिपाठी आदि के द्वारा संपन्न हुआ। कुल 745 मत वैध पाए गए; जबकि नौ मत को अवैध करार दिया गया । सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले शादाब नईयर खान को हेड बॉय तथा शिवम दुबे को डिप्टी हेड बाॅय के पद पर तथा हेड गर्ल के पद पर रक्षा केशरी एवं डिप्टी हेड गर्ल के पद पर प्रणिता कुमारी को विजय घोषित किया गया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रार्थना सभागार में बैच एवं पट्टिका पहनाकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। साथ हीं उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि  विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को बेहतर ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अब आप सभी की है।  स्काउट ताली से सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय कैबिनेट को बधाई दी एवं स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डॉ आर के झा, अनन्त मोहन सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *