युवा सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण का दिया गया सशक्त संदेश

चोपन/सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चोपन ब्लॉक सभागार में मंगलवार दोपहर 3 बजे भव्य विद्यार्थी संगोष्ठी एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ शिक्षक,संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज जी ने विद्यार्थियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत आधारशिला है।

NTPC

उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण विकसित करना होना चाहिए। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास, त्याग और समाज के लिए कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक मनीष पाठक ने की । उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, सकारात्मक सोच और निरंतर परिश्रम से ही विद्यार्थी जीवन सार्थक बनता है। उन्होंने युवाओं को समय का सदुपयोग कर समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आलोक जी,नगर कार्यवाह हंसराज, जनार्दन बैसवार, मनमोहन, प्रदीप चौबे, बंटी सिंह, विशाल गुप्ता, बलवीर, नीतीश राजबली, सौरभ सिंह सहित नगर कार्यवाह, संगठन पदाधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *