पुलिस छावनी में तब्दील हुआ धोबही गांव , ग्राम प्रधान के घर से लाया गया निर्माण सामग्री, पुलिस कर रही जांच
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोबही में सोमवार की सुबह बगैर सरकारी अनुमति के बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दो गुटों में मतभेद उपजने की जानकारी पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान जा पहुचे और उत्तेजित लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शान्त कराया गया।
बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के धोबही गांव में ब्राह्मण परिवार के घर के समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि पर प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद की बात आई सामने। पुलिस पहुंचने पर पता चला कि किसी अधिकारी से बिना अनुमति प्राप्त किये ही मूर्ति लगायी जा रही है जिसको लेकर सुबह आपस में दो गुट विवाद करने लगे । सूत्रों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा स्थापित करने के लिए बिल्डिंग मटेरियल की सामग्री भी उपलब्ध कराई थी। विवाद के बाद पहुंची पुलिस ने मूर्ति को उचित स्थान पर रखवा दिया और लोग बाबा साहब की जयंती मनाये। इस मामले में एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की गई थी जिसको हटा दिया गया है आपस में मिलजुल कर बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है मामले की जांच जांच के का निर्देश दिया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।